Important Highest Longest Largest in India GK in Hindi 2021

दोस्तों आज ParakhPath आप सभी छात्रों के बीच सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी शेयर कर रहा है।  आज हम इस लेख के माध्यम से आप सभी सभी प्रतियोगी छात्रों के बीच भारत और विश्व में सर्वाधिक बड़ा, लम्बा एवं ऊँचा की सामान्य ज्ञान (GK) जानकारी प्रदान कर रहे है. जैसा की आप जानते है की प्रतियोगी परीक्षा में अक्सर आपको इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है जैसे भारत की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?,भारत का सबसे लम्बा पुल कौन सा है? और Highest Dam in India इस टाइप के प्रश्न को याद रखना बहुत जरुरी है. नीचे हमने लिस्ट के माध्यम से Longest Largest Biggest Smallest Tallest and Highest in India GK Questions with Answers प्रदान कर रहे है.


जो छात्र UPSC, IAS, HSSC, UKPSC, SSC, Railway RRB (ASM, RRB ALP, Technician Or Group-D, Bank, UP  Police , RPF या अन्य Competitive Exams की तैयारी कर रहे, तो उन्हें यह पोस्ट अवश्य पढ़ना चाहिए। अगर आप ये Largest and Smallest in World Or India GK Questions and Answers पढ़ लेते है तो आप इस तरह के प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे।

प्रश्न -: भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
उत्तर -: गंगा नदी

प्रश्न -: भारत में सबसे बड़ा डेल्टा क्षेत्र कहां है ?
उत्तर -: सुंदरवन डेल्टा ( पश्चिम बंगाल में )

प्रश्न -: क्षेत्रफल में भारत में सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ? largest in india gk in hindi
उत्तर -: राजस्थान

प्रश्न -: क्षेत्रफल में भारत में सबसे बड़ा जिला कौन सा है ? largest in India gk
उत्तर -: कच्छ जिला

प्रश्न -: भारत में सबसे बड़ा मरुस्थल कौन सा है ?
उत्तर -: थार मरुस्थल ( राजस्थान )

प्रश्न -: भारत में सबसे बड़ा पशुओं का मेला कहां लगता है ? largest in India gk
उत्तर -: सोनपुर ( बिहार )

प्रश्न -: भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म कौन सा है ?
उत्तर -: गोरखपुर ( उत्तर प्रदेश )

प्रश्न -: भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है ?
उत्तर -: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या – 44 / NH – 44 ( श्रीनगर से कन्याकुमारी )

प्रश्न -: भारत का सबसे लंबा रेलमार्ग कौन सा है ? 
उत्तर -: डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी

प्रश्न -: भारत का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर कौन सा है ? 
उत्तर -: गॉडविन ऑस्टिन ( K-2 )

प्रश्न -: भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन सा है ?
उत्तर -: जोग या गरसोप्पा जलप्रपात ( कर्नाटक )

प्रश्न -: भारत का सबसे ऊंचा दरवाजा कौन सा है ?
उत्तर -: बुलंद दरवाजा

प्रश्न -: भारत का सबसे अधिक वनों वाला राज्य कौन सा है ?
उत्तर -: मध्य प्रदेश

प्रश्न -: भारत में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान कौन सा है ?
उत्तर -: मासिनराम ( मेघालय )

प्रश्न -: भारत का सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित युद्ध स्थल कौन सा है ? 
उत्तर -: सियाचिन ग्लेशियर

प्रश्न -: प्रायद्वीपीय भारत / दक्षिण भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है ?
उत्तर -: गोदावरी नदी

प्रश्न -: भारत की सबसे लंबी सहायक नदी कौन सी है ? 
उत्तर -: यमुना नदी

प्रश्न -: भारत में सबसे बड़ा नदी द्वीप कौन सा है ? 
उत्तर -: माजुली द्वीप ( ब्रह्मपुत्र नदी, असम )

प्रश्न -: भारत की सबसे बड़ी झील कौन सी है ? ( खारा पानी )
उत्तर -: चिल्का झील ( ओडिशा )

प्रश्न -: भारत की सबसे बड़ी झील कौन सी है ? ( मीठा पानी )
उत्तर -: वूलर झील ( जम्मू एवं कश्मीर )

प्रश्न -: भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील ( मानव-निर्मित झील ) कौन सी है ?
उत्तर -: गोविंद वल्लभ पंत सागर

प्रश्न -: भारत की सबसे ऊंची झील कौन सी है ?
उत्तर -: चो-ल्हामु झील ( सिक्किम )

प्रश्न -: भारत की सबसे बड़ी आवासीय इमारत कौन सी है ?
उत्तर -: राष्ट्रपति भवन

प्रश्न -: भारत में सबसे बड़ा चर्च कहां स्थित है ?

उत्तर -: सेंट कैथेड्रल ( गोवा )

प्रश्न -: भारत में सबसे बड़ा गुफा मंदिर कहां स्थित है ?


उत्तर -: कैलाश नाथ मंदिर ( एलोरा की गुफाएं )

प्रश्न -: भारत की सबसे बड़ी मस्जिद कहां स्थित है ?
उत्तर -: जामा मस्जिद ( दिल्ली )

प्रश्न -: भारत का सबसे बड़ा गुंबद कहां स्थित है ?
उत्तर -: गोल गुंबद ( बीजापुर )

प्रश्न -: डेल्टा न बनाने वाली भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है ? longest in India gk
उत्तर -: नर्मदा नदी

प्रश्न -:भारत में सबसे बड़ा प्राकृतिक बंदरगाह कौन सा है ?
उत्तर -: मुंबई ( महाराष्ट्र )

प्रश्न -: भारत में सबसे बड़ा गुरुद्वारा कौन सा है ?
उत्तर -: स्वर्ण मंदिर ( अमृतसर, पंजाब )

प्रश्न -: भारत की सबसे लंबी नहर कौन सी है ?
उत्तर -: इंदिरा गांधी नहर ( राजस्थान )

प्रश्न -: भारत का सबसे लंबा बांध कौन सा है ? largest in India gk
उत्तर -: हीराकुंड बांध ( ओडिशा )

प्रश्न -: भारत की सबसे ऊंची मीनार कौन सी है ?
उत्तर -: क़ुतुब मीनार ( दिल्ली )

प्रश्न -: भारत में सबसे गहरी नदी घाटी कहां स्थित है ?
उत्तर -: भागीरथी और अलकनंदा नदी घाटी क्षेत्र

प्रश्न -: भारत का सबसे लंबा समुद्र तट कहां स्थित है ?
उत्तर -: मरीना बीच ( चेन्नई )

प्रश्न -: भारत में सबसे बड़ा कॉरीडोर कहां स्थित है ?
उत्तर -: रामेश्वरम मंदिर ( तमिलनाडु )

प्रश्न -: भारत का सर्वोच्च सम्मान कौन सा है ?
उत्तर -: भारत रत्न

प्रश्न -: भारत का सर्वोच्च शौर्य सम्मान कौन सा है ?
उत्तर -: परमवीर चक्र

प्रश्न -: भारत का सबसे ऊंचा हवाई अड्डा कहां स्थित है ?
उत्तर -: कुशोक बकुला रिम्पोछे एयरपोर्ट, लेह ( लद्दाख )

प्रश्न -: भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन कौन सी है ?
उत्तर -: वन्दे भारत एक्सप्रेस

प्रश्न -: भारत की सबसे ऊंची मूर्ति कौन सी है ?
उत्तर -: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ( गुजरात )

प्रश्न -: भारत की सबसे लंबी तटरेखा वाला राज्य कौन सा है ?
उत्तर -: गुजरात

प्रश्न -: भारत में सबसे बड़ा स्टेडियम कौन सा है ? largest in India gk
उत्तर -: सरदार पटेल स्टेडियम / मोटेरा स्टेडियम ( अहमदाबाद, गुजरात )

प्रश्न -: भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग कौन सी है ?
उत्तर -: पीरपंजाल सुरंग ( लगभग 11 किमी लंबी सुरंग, काजिकुंड से बनिहाल, जम्मू एवं कश्मीर )

प्रश्न -: भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग कौन सी है ?
उत्तर -: चेनानी – नैशारी सुरंग ( लगभग 9 किमी लंबी सुरंग, जम्मू एवं कश्मीर )

प्रश्न -: भारत का सबसे लंबा रेल पुल कौन सा है ?
उत्तर -: बोगीबील पुल ( लगभग 5 किमी लंबाई, असम )

प्रश्न -: भारत का सबसे लंबा सड़क पुल कौन सा है ?
उत्तर -: भूपेन हजारिका पुल { 9.15 किमी लंबाई, ढोला (असम) और सादिया ( अरुणाचल प्रदेश) के बीच }

प्रश्न -: भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है ? Highest in India gk
उत्तर -: टिहरी बांध ( उत्तराखंड )

Post a Comment

أحدث أقدم