[Quiz] : 12 June to 18 June - Weekly Current Affairs In Hindi

Current Affairs Quiz in Hindi: परख पाथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए Weekly Current Affairs Quiz प्रस्तुत कर रहा है. यहां Week के कुछ प्रमुख Quiz Questions की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन प्रश्न को पढ़कर इनको हल करने का प्रयास करें:-


1➤ भारत, फ्रांस और किस देश ने मिलकर पहला ‘समुंद्री साझेदारी अभ्यास’ शुरू किया है?

1 point

2➤ कौनसा देश ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुरक्षा’ पर पहले वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी करेगा?

1 point

3➤ DRDO ने किस राज्य में ‘अग्नि प्राइम मिसाइल’ का सफल परीक्षण किया है?

1 point

4➤ ‘स्टेट ऑफ इंडियाज एनवायरमेंट 2023 इन फिगर्स’ रिपोर्ट में पर्यावरण के क्षेत्र में पहला स्थान किस राज्य को प्राप्त हुआ है?

1 point

5➤ भारत और किस देश के बीच पहली ‘संयुक्त गोलमेज बैठक’ नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी?

1 point

6➤ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां पहले ‘राष्ट्रीय परीक्षण सम्मेलन’ का उद्घाटन किया गया है?

1 point

7➤ कौनसा देश दुनिया का पहला ‘डिजिटल सरकारी बांड’ जारी करेगा?

1 point

8➤ किस देश के पूर्व प्रेसिडेंट पर गोपनीय दस्तावेजों के मामले में अभियोग लगाया गया है?

1 point

9➤ किस राज्य सरकार ने राज्य की आर्थिक स्थिति पर एक श्वेतपत्र जारी करने की घोषणा की है?

1 point

10➤ किस देश में दुनिया की सबसे शक्तिशाली ‘हाइपरसोनिक पवन सुरंग’ खोली गई है?

1 point

11➤ किस राज्य के ‘ईशाद’ आम को GI टैंग प्रदान किया गया है?

1 point

12➤ ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 का खिताब किस देश ने जीता है?

1 point

13➤ ‘सुप्रीम ऑडिट इंस्टीट्यूशन-20’ (SAI20) का आयोजन किस राज्य में प्रारंभ हुआ है?

1 point

14➤ ‘एप्सन इंडिया’ ने किस अभिनेत्री को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है?

1 point

15➤ तीन दिवसीय G-20 विकास पर मंत्रियों की बैठक किस शहर में शुरू में हुई है?

1 point

16➤ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां ‘नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन उद्घाटन किया है?

1 point

17➤ किस कंपनी का शेयर 01 लाख प्रति शेयर का आंकड़ा छूने वाला पहला भारतीय स्टॉक बना है?

1 point

18➤ किस देश ने रूसी कच्चे तेल का आयात शुरू किया है?

1 point

19➤ किस राज्य सरकार ने पद्म पुरस्कार विजेताओं को प्रतिमाह 10.000 रुपये मासिक पेंशन देने की घोषणा की है?

1 point

20➤ किस राज्य में पहला ‘जनजातीय खेल महोत्सव’ आयोजित किया गया है?

1 point

21➤ SIPRI की ईयर बुक 2023 के अनुसार दुनिया में सर्वाधिक परमाणु वाला देश कौनसा है?

1 point

22➤ डिजिटल पेमेंट के मामले में कौनसा देश दुनिया में शीर्ष स्थान पर रहा है?

1 point

23➤ किस राज्य में कृषि त्यौहार ‘रजो’ मनाया गया है?

1 point

24➤ ‘अमेरिकी सीनेट पैनल’ ने किस देश को विकासशील राष्ट्र का दर्जा देने की मंजूरी दी है?

1 point

25➤ CNG से संचालित देश की पहली टॉय ट्रेन किस राज्य में शुरू की गई है।

1 point

You Got

Post a Comment

Previous Post Next Post