[Quiz] : 22th May - 28th May - Weekly Current Affairs In Hindi

Current Affairs Quiz in Hindi: परख पाथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए Weekly Current Affairs Quiz प्रस्तुत कर रहा है. यहां Week के कुछ प्रमुख Quiz Questions की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन प्रश्न को पढ़कर इनको हल करने का प्रयास करें:-


Ques - हाल ही में किस मैसेजिंग ऐप ने यूजर्स के लिए नए सेक्योरिटी फीचर लांच किए हैं?
(A) व्हाट्सऐप 
(B) इंस्टाग्राम 
(C) फेसबुक 
(D) स्नैपचैट 
उत्तर- (A) व्हाट्सऐप 

Ques - हाल ही में कौन सा देश अमेरिकी प्रभाव वाले ग्रुप नाटो का 31 वां सदस्य बन गया है?
(A) ऑस्ट्रिया 
(B) फिनलैंड  
(C) नामीबिया 
(D) सर्बिया 
उत्तर- (B) फिनलैंड

Ques - हाल ही में किस मेट्रो ने हाल ही में ‘क्यूआर कोड’ आधारित पेपर टिकट की शुरुआत की है?
(A) कोलकाता मेट्रो 
(B) दिल्ली मेट्रो  
(C) लखनऊ मेट्रो 
(D) मुंबई मेट्रो
उत्तर- (B) दिल्ली मेट्रो 

Ques - IPL 2023 के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम कौन सी है?
(A) मुंबई 
(B) बैंगलोर  
(C) दिल्ली कैपिटल्स 
(D) लखनऊ
उत्तर- (C) दिल्ली कैपिटल्स  

Ques - हाल ही में हैदराबाद में किसकी 125 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया है?
(A) डा. भीम राव आंबेडकर 
(B) महात्मा गांधी  
(C) सरदार पटेल 
(D) नेताजी सुभाष चंद्र बोस
उत्तर- (A) डा. भीम राव आंबेडकर 

Ques - हाल ही में किस मेट्रो ने इतिहास रचते हुए भारत में पहली बार अंडरवाटर मेट्रो रेल का सफल संचालन किया है?
(A) कोलकाता मेट्रो 
(B) दिल्ली मेट्रो 
(C) बेंगलुरु मेट्रो 
(D) लख़नऊ मेट्रो 
उत्तर- (A) कोलकाता मेट्रो 

Ques - हाल ही में सागर परिक्रमा का पांचवां चरण भारत के किस शहर में शुरू हुआ है?
(A) जयपुर 
(B) बेंगलुरु 
(C) रायगढ़ 
(D) पटना 
उत्तर- (C) रायगढ़ 

Ques - हाल ही में किस देश ने हेलमंद नदी के पानी के अधिकारों का उल्लंघन करने के लिए अफगानिस्तान को चेतावनी जारी की है?
(A) इराक़ 
(B) ईरान 
(C) इजरायल 
(D) कज़ाकिस्तान 
उत्तर- (B) ईरान 

Ques - हाल ही में KVIC द्वारा किस राज्य की तवांग हस्त निर्मित कागज बनाने की कला को पुनर्जीवित किया गया है?
(A) अरुणाचल प्रदेश 
(B) केरल 
(C) त्रिपुरा 
(D) मेघालय 
उत्तर- (A) अरुणाचल प्रदेश 

Ques - हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किसने किया है?
(A) स्मृति ईरानी 
(B) किरन रिजुजू 
(C) अनुराग ठाकुर 
(D) डॉ एल मुरुगन 
उत्तर- (D) डॉ एल मुरुगन 

Ques - हाल ही में किस देश ने रिकॉर्ड 13वां बैटमिंटन ‘सुदीरमन कप’ ख़िताब अपने नाम किया है?
(A) भारत 
(B) चीन 
(C) जापान 
(D) साउथ कोरिया 
उत्तर- (B) चीन

Ques - हाल ही में T20 में 11000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी कौन बन गए है?
(A) रोहित शर्मा 
(B) के.एल राहुल 
(C) हार्दिक पंड्या 
(D) दिनेश कार्तिक 
उत्तर- (A) रोहित शर्मा 

Ques - हाल ही में तीर्थ यात्रियों को मुफ्त हवाई सेवा यात्रा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है?
(A) उत्तर प्रदेश 
(B) राजस्थान 
(C) मध्य प्रदेश 
(D) ओडिशा 
उत्तर- (C) मध्य प्रदेश 

Ques - हाल ही में कहाँ G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग शुरू हुई है?
(A) बेंगलुरु 
(B) नई दिल्ली 
(C) जम्मू कश्मीर 
(D) कोहिमा 
उत्तर- (C) जम्मू कश्मीर 

Ques - हाल ही में किस देश के माउंट एंटनी ज्वालामुखी में एक बार फिर विस्फोट हुआ है?
(A) स्पेन 
(B) इटली 
(C) फ्रांस 
(D) रूस 
उत्तर- (B) इटली 

Ques - हाल ही में तीसरे खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स किस राज्य में आयोजिय किये जायेगे?
(A) राजस्थान 
(B) उत्तर प्रदेश 
(C) मध्य प्रदेश 
(D) कर्नाटक 
उत्तर- (B) उत्तर प्रदेश 

Ques - हाल ही में ‘रेयाना बरनावी’ किस देश की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री है जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुँच गई है?
(A) सऊदी अरब 
(B) यूनाइटेड किंगडम 
(C) अमेरिका 
(D) साउथ कोरिया 
उत्तर- (A) सऊदी अरब 

Ques - हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्रियों को शामिल किया है?
(A) त्रिपुरा 
(B) ओडिशा 
(C) तमिलनाडु 
(D) केरल 
उत्तर- (B) ओडिशा 

Ques - हाल ही में वर्ष 2024 में ‘क्वाड लीडर्स समिट’ की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
(A) भारत 
(B) चीन 
(C) मलेशिया 
(D) जापान 
उत्तर- (A) भारत 

Ques - हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश के सर्वोच्च सम्मान ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से सम्मानित किया गया है?
(A) थाईलैंड 
(B) फिजी 
(C) युगांडा 
(D) फ़िनलैंड 
उत्तर- (B) फिजी 

Ques - हाल ही में जारी हैक के वार्षिक दुःख सूचकांक में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है?
(A) युगांडा 
(B) सोमालिया 
(C) जिम्बाव्वे
(D) घाना 
उत्तर- (C) जिम्बाव्वे

Ques - हाल ही में भारतीय रेलवे ने किस देश को 20 ब्रांड गेज इंजन सौंपे है?
(A) बांग्लादेश 
(B) श्रीलंका 
(C) मलेशिया 
(D) अफगानिस्तान 
उत्तर- (A) बांग्लादेश 

Ques - हाल ही में ‘सौरभ गांगुली’ किस राज्य के टूरिजम ब्रांड एंबेसडर बने है?
(A) केरल 
(B) त्रिपुरा 
(C) मेघालय 
(D) झारखंड 
उत्तर- (B) त्रिपुरा 

Ques - हाल ही में बांग्लादेश और किस देश के बीच संयुक्त नौसेनिक अभ्यास ‘चटोग्राम’ शुरू हुआ है? 
(A) रूस 
(B) अमेरिका 
(C) साउथ कोरिया 
(D) चीन 
उत्तर- (B) अमेरिका 

Ques - हाल ही में किस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए लाइव विडियो चैट और वेब चैट की शुरुआत की है?
(A) HDFC बैंक 
(B) ICICI बैंक 
(C) एक्सिस बैंक 
(D) बैंक ऑफ बड़ौदा 
उत्तर- (D) बैंक ऑफ बड़ौदा 

Ques - हाल ही में शराब पर स्वास्थ्य चेतावनी लगाने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना है?
(A) फ़िनलैंड 
(B) आयरलैंड 
(C) जापान 
(D) साउथ कोरिया 
उत्तर- (B) आयरलैंड

Ques - हाल ही में किस देश ने अपनी कम दुरी की बैलेस्टिक मिसाइल ‘टेफुन’ का परीक्षण किया है?
(A) ईरान 
(B) इजरायल 
(C) अफगानिस्तान 
(D) तुर्की 
उत्तर- (D) तुर्की 

Ques - हाल ही में कौन सा राज्य पूरी तरह से ई शासित राज्य बन गया है?
(A) केरल 
(B) तमिलनाडु 
(C) आंध्र प्रदेश 
(D) कर्नाटक 
उत्तर- (A) केरल 

Ques - हाल ही में किस राज्य में ‘शासन आपल्या दारी’ पहल की शुरुआत की गई है?
(A) तेलंगाना 
(B) पश्चिम बंगाल 
(C) महाराष्ट्र 
(D) उत्तर प्रदेश 
उत्तर- (C) महाराष्ट्र 

Ques - हाल ही में पहला ‘अर्बन क्लाइमेट फिल्म फेस्टिवल’ किस राज्य में आयोजित किया जाएगा?
(A) त्रिपुरा 
(B) बिहार 
(C) पश्चिम बंगाल 
(D) झारखंड 
उत्तर- (C) पश्चिम बंगाल 

Post a Comment

Previous Post Next Post