[Quiz] : 8st May - 14th May - Weekly Current Affairs In Hindi

Current Affairs Quiz in Hindi: परख पाथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए Weekly Current Affairs Quiz प्रस्तुत कर रहा है. यहां Week के कुछ प्रमुख Quiz Questions की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन प्रश्न को पढ़कर इनको हल करने का प्रयास करें:-


Ques - हाल ही में किस राज्य में ‘कोंध जनजाति’ द्वारा ‘बिहान मेला’ मनाया गया है?
(A) मेघालय 
(B) ओडिशा 
(C) झारखंड 
(D) राजस्थान 
उत्तर- (B) ओडिशा 

Ques - हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन’ योजना शुरू की गई है?
(A) उत्तराखंड 
(B) बिहार 
(C) उत्तर प्रदेश 
(D) गुजरात 
उत्तर- (A) उत्तराखंड 

Ques - हाल ही में किस देश ने ‘बेसिक प्लान ऑन ओशियन पॉलिसी’ को अपनाया है?
(A) श्रीलंका 
(B) इंडोनेशिया 
(C) जापान 
(D) फ्रांस 
उत्तर- (C) जापान 

Ques - हाल ही में किस देश के एथलीट ‘निजेल अमोस’ पर डोपिंग की वजह से तीन साल का प्रतिबंध लगा है?
(A) केन्या 
(B) नामीबिया 
(C) सूडान 
(D) बोत्स्वाना 
उत्तर- (D) बोत्स्वाना 

Ques - हाल ही में भारत का पहला ‘इंटरनेशनल मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क’ कहाँ बन रहा है?
(A) राजस्थान 
(B) असम 
(C) महाराष्ट्र 
(D) उत्तर प्रदेश 
उत्तर- (B) असम 

Ques - हाल ही में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी ने किस राज्य के मयूरभंज क्षेत्र में ‘नशामुक्त’ अभियान शुरू किया है?
(A) पश्चिम बंगाल 
(B) ओडिशा 
(C) तेलंगाना 
(D) बिहार 
उत्तर- (B) ओडिशा 

Ques - हाल ही में बंगाल की खाड़ी में उठने वाले चक्रवाती तूफान ‘साइक्लोन मोचा’ को किस देश के द्वारा नाम दिया गया है?
(A) यमन
(B) मिस्र 
(C) म्यांमार 
(D) श्रीलंका 
उत्तर- (A) यमन

Ques - हाल ही में भारतीय सेना ने किस राज्य में ‘बुलंद भारत अभ्यास’ आयोजित किया है?
(A) सिक्किम 
(B) मेघालय 
(C) त्रिपुरा 
(D) अरुणाचल प्रदेश 
उत्तर- (D) अरुणाचल प्रदेश 

Ques - हाल ही में किस बैंक ने अर्ध शहरी और ग्रामीण ग्राहकों के लिए ‘विशेष’ कार्यक्रम शुरू किया है?
(A) केनरा बैंक 
(B) पंजाब नेशनल बैंक 
(C) HDFC बैंक 
(D) ICICI बैंक 
उत्तर- (C) HDFC बैंक 

Ques - हाल ही में भारत और किस देश ने आसान भुगतान के लिए ‘रुपे और मीर कार्ड’ तलाशने पर सहमत हुए है? 
(A) अमेरिका 
(B) रूस 
(C) जर्मनी 
(D) साउथ कोरिया 
उत्तर- (B) रूस 

Ques - हाल ही में NGT ने अपशिष्ट प्रबंधन में विफलता के लिए किस राज्य पर 4000 करोड़ रुपये का पर्यावरणीय मुआवजा लगाया है?
(A) पंजाब 
(B) बिहार 
(C) राजस्थान 
(D) तेलंगाना 
उत्तर- (B) बिहार 

Ques - हाल ही में किस राज्य में हिंसा भड़कने के बाद केंद्र सरकार ने ‘अनुच्छेद 355’ लागू किया है?
(A) मणिपुर 
(B) असम 
(C) पश्चिम बंगाल 
(D) तमिलनाडु 
उत्तर- (A) मणिपुर 

Ques - हाल ही में जम्मू कश्मीर के बाद कहाँ लीथियम के भण्डार की खोज की गई है?
(A) मध्य प्रदेश 
(B) ओडिशा 
(C) झारखंड 
(D) राजस्थान 
उत्तर- (D) राजस्थान 

Ques - हाल ही में किस के ‘जवाहर नवोदय विद्यालय’ ने ‘24वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता’ में प्रथम पुरस्कार जीता है?
(A) पश्चिम बंगाल 
(B) गुजरात 
(C) सिक्किम 
(D) नागालैंड 
उत्तर- (A) पश्चिम बंगाल 

Ques - हाल ही में कौन सी राज्य सरकार पुलिस विशेष अभियान ‘ऑपरेशन मर्यादा’ चला रही है?  
(A) हरियाणा 
(B) अरुणाचल प्रदेश 
(C) बिहार 
(D) उत्तराखंड 
उत्तर- (D) उत्तराखंड 

Ques - हाल ही में किस राज्य के ‘तुंगनाथ मंदिर’ को राष्ट्रीय महत्व का मंदिर घोषित किया जाएगा?
(A) मध्य प्रदेश 
(B) राजस्थान 
(C) उत्तराखंड
(D) मिजोरम 
उत्तर- (C) उत्तराखंड 

Ques - हाल ही में किस देश का अंतरिक्ष यान 276 दिनों के बाद पृथ्वी पर लौटा है?
(A) अमेरिका 
(B) रूस 
(C) जापान 
(D) चीन 
उत्तर- (D) चीन 

Ques - हाल ही में किस राज्य ने अपना ‘संस्थागत रैंकिंग ढांचा’ शुरू किया है?
(A) केरल 
(B) कर्नाटक 
(C) राजस्थान 
(D) सिक्किम 
उत्तर- (A) केरल

Ques - हाल ही में भारत ने किस देश के ‘सितवे बंदरगाह’ का संचालन शुरू किया है?
(A) श्रीलंका 
(B) म्यांमार 
(C) इंडोनेशिया 
(D) भूटान 
उत्तर- (B) म्यांमार 

Ques - हाल ही में बच्चों के लिए ‘डिजिटल हेल्थ कार्ड’ बनाने वाला पहला राज्य कौन बना है?
(A) गुजरात 
(B) महाराष्ट्र 
(C) कर्नाटक 
(D) उत्तर प्रदेश 
उत्तर- (D) उत्तर प्रदेश

Ques - हाल ही में किस राज्य में ‘इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि’ को लॉन्च किया गया है?
(A) पंजाब 
(B) हिमाचल प्रदेश 
(C) केरल 
(D) ओडिशा 
उत्तर- (B) हिमाचल प्रदेश 

Ques - हाल ही ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नियमों का उल्लंघन करने पर किस बैंक पर 1.73 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है?
(A) HSBC 
(B) HDFC 
(C) ICICI 
(D) Axis Bank 
उत्तर- (A) HSBC 

Ques - हाल ही में किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से मुक्त किया है?
(A) नेपाल 
(B) भारत 
(C) इंडोनेशिया 
(D) श्रीलंका 
उत्तर- (D) श्रीलंका 

Ques - हाल ही में किस देश ने ‘पीटर्सबर्ग क्लाइमेट डायलॉग’ की मेजबानी की है?
(A) फ्रांस 
(B) जर्मनी 
(C) जापान 
(D) साउथ कोरिया 
उत्तर- (B) जर्मनी 

Ques - हाल ही में किस मंत्रालय और MyGov ने ‘युवा प्रतिभा’ नाम से एक सिंगिंग टैलेंट हंट लॉन्च किया है?
(A) वित्त मंत्रालय 
(B) संस्कृति मंत्रालय 
(C) विदेश मंत्रालय 
(D) स्वास्थ्य मंत्रालय 
उत्तर- (B) संस्कृति मंत्रालय 

Ques - हाल ही में भारत और किस देश के बीच 42,000 भारतीयों को काम करने की अनुमति देने पर समझौता हुआ है?
(A) कनाडा 
(B) जापान 
(C) इजरायल
(D) साउथ कोरिया 
उत्तर- (C) इजरायल

Ques - हाल ही में किस राज्य के मुख़्यमंत्री ने ‘सी हैरियर संग्रहालय’ का उद्घाटन किया है? 
(A) उत्तराखंड 
(B) आंध्र प्रदेश 
(C) गुजरात 
(D) पंजाब 
उत्तर- (B) आंध्र प्रदेश 

Ques - हाल ही में किस देश में ‘एशियाई कबड्डी चैम्पियनशिप’ आयोजित की जाएंगी?
(A) ईरान 
(B) अफगानिस्तान 
(C) श्रीलंका 
(D) साउथ कोरिया 
उत्तर- (D) साउथ कोरिया 

Ques - हाल ही में तीन दिवसीय ‘अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो 2023’ कहां आयोजित किया जाएगा?
(A) मुंबई 
(B) नई दिल्ली 
(C) बेंगलुरु 
(D) पटना
उत्तर- (B) नई दिल्ली 

Ques - हाल ही में GUCCI की पहली इंडियन ग्लोबल एम्बेसडर कौन बनी है?
(A) आलिया भट्ट 
(B) सोनम कपूर 
(C) दीपिका पादुकोण 
(D) अथिया शेट्टी 
उत्तर- (A) आलिया भट्ट 

Post a Comment

Previous Post Next Post