[Quiz] : 1st May - 7th May - Weekly Current Affairs In Hindi

Current Affairs Quiz in Hindi: परख पाथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए Weekly Current Affairs Quiz प्रस्तुत कर रहा है. यहां Week के कुछ प्रमुख Quiz Questions की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन प्रश्न को पढ़कर इनको हल करने का प्रयास करें:-


Ques -  हाल ही में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘12000 रन’ बनाने वाले दूसरे सबसे तेज़ एशियाई बल्लेबाज कौन बने हैं?
(A) के.एल राहुल 
(B) बाबर आजम 
(C) अंबाती रायडू 
(D) आंद्रे रसल 
उत्तर- (B) बाबर आजम 

Ques -  हाल ही में ‘फिल्मफेयर अवार्ड 2023’ किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में सम्मानित किया गया है?
(A) श्रद्वा कपूर 
(B) कृति सेनन 
(C) आलिया भट्ट 
(D) राकुल प्रीत सिंह
उत्तर- (C) आलिया भट्ट 

Ques -  हाल ही में किस बैंक ने मुंबई में अपनी चौथी स्टार्टअप केंद्रित शाखा का उद्घाटन किया है?

(A) केनरा बैंक 
(B) पंजाब नेशनल बैंक 
(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 
(D) बैंक ऑफ महाराष्ट्र 
उत्तर- (C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 

Ques -  हाल ही में भारत और किस देश के साथ ‘नेट जीरो इनोवेशन वर्चुअल सेंटर’ बनाने पर सहमत हुआ है?
(A) अमेरिका 
(B) यूनाइटेड किंगडम 
(C) जर्मनी 
(D) हंगरी 
उत्तर- (B) यूनाइटेड किंगडम 

Ques -  हाल ही में फार्म मशीनरी प्रौधोगिकी पर शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ हुआ है?
(A) नई दिल्ली 
(B) बेंगलुरु 
(C) लख़नऊ 
(D) मुंबई 
उत्तर- (A) नई दिल्ली 

Ques -  हाल ही में किस ने ‘साइबर सुरक्षा कौशल कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया है?
(A) IIT दिल्ली 
(B) IIT कानपुर 
(C) IIT रुड़की 
(D) IIT बॉम्बे 
उत्तर- (B) IIT कानपुर 

Ques -  हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने FM कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए कितने ‘FM ट्रांसमीटरों’ का उद्धघाटन किया है?
(A) 91 ट्रांसमीटर 
(B) 93 ट्रांसमीटर 
(C) 95 ट्रांसमीटर 
(D) 97 ट्रांसमीटर 
उत्तर- (A) 91 ट्रांसमीटर 

Ques -  हाल ही में ‘NASA’ स्पेस एजेंसी के वैज्ञानिकों ने चंद्रमा धूल से किसकी खोज की है?
(A) नाइट्रोजन 
(B) कार्बनडाइ ऑक्साइड 
(C) ऑक्सीजन 
(D) मीथेन 
उत्तर- (C) ऑक्सीजन 

Ques -  हाल ही में भारत के किस राज्य में ‘सिंथन स्नो फेस्टिवल 2023’ आयोजित किया गया है?
(A) मेघालय 
(B) जम्मू कश्मीर 
(C) त्रिपुरा 
(D) असम 
उत्तर- (B) जम्मू कश्मीर 

Ques -  हाल ही में किस एयरवेज’ ने दुनिया का पहला रोबोटिक चेक इन अस्सिटेंस पेश किया है?
(A) एयर इंडिया 
(B) स्पाइस जेट 
(C) विस्तारा एयरवेस 
(D) एमेरिट्स एयरवेस 
 उत्तर- (D) एमेरिट्स एयरवेस 

Ques -  हाल ही में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के अनुसार कौन सा राज्य लगातार तीसरे साल बाजार उधारी में शीर्ष पर रहा है?
(A) केरल 
(B) तमिलनाडु 
(C) त्रिपुरा 
(D) झारखंड 
उत्तर- (B) तमिलनाडु 

Ques -  हाल ही में यूरोप में रिफाइंड ईंधन का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता देश कौन बना है?
(A) भारत 
(B) श्रीलंका 
(C) सिंगापुर 
(D) म्यांमार 
उत्तर- (A) भारत 

Ques -  हाल ही में ‘डिंग लिरेंन’ किस देश के पहले विश्व शतरंज चैम्पियन बने हैं?
(A) साउथ कोरिया 
(B) जापान 
(C) मलेशिया 
(D) चीन 
उत्तर- (D) चीन 

Ques -  हाल ही में कहाँ पर ‘फ़ूड कॉन्क्लेव 2023’ का आयोजन किया गया है?
(A) लख़नऊ 
(B) जयपुर 
(C) हैदराबाद 
(D) बेंगलुरु 
उत्तर- (C) हैदराबाद 

Ques -  हाल ही में भारत ने किस देश के साथ क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर पर नए वर्क प्लान पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) जापान 
(B) जर्मनी 
(C) फ्रांस 
(D) इजरायल 
उत्तर- (B) जर्मनी 

Ques -  हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने संविधान के पुनर्लेखन के लिए जनमत संग्रह में जीत हासिल की है?
(A) ईरान 
(B) श्रीलंका 
(C) उज्बेकिस्तान
(D) युगांडा 
उत्तर- (C) उज्बेकिस्तान

Ques -  हाल ही में भारत ने किस देश को तेज गश्ती पोत और लैंडिंग क्राफ़्ट सौपा है?
(A) श्रीलंका 
(B) मालदीव 
(C) नेपाल
(D) इंडोनेशिया 
उत्तर- (B) मालदीव 

Ques -  हाल ही में किस राज्य के ‘सिमलीपाल टाइगर रिजर्व’ में एक दुर्लभ मेलानिस्टिक बाघ मृत पाया गया है?
(A) राजस्थान 
(B) मध्य प्रदेश 
(C) झारखंड 
(D) ओड़िशा 
उत्तर- (D) ओड़िशा 

Ques -   हाल ही में कहाँ ‘इंटरनेशनल अपैरल एंड टेक्सटाइल फेयर’ शुरू हुआ है ?
(A) दुबई 
(B) सिंगापुर 
(C) टोक्यो 
(D) लंदन 
उत्तर- (A) दुबई 

Ques -  हाल ही में ‘प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 1 मई 
(B) 2 मई 
(C) 3 मई 
(D) 4 मई 
उत्तर- (C) 3 मई 

Ques -  हाल ही में ‘अरेबियन ट्रेवल मार्केट’ का 30वां संस्करण कहाँ शुरू हुआ है?
(A) सिंगापुर 
(B) दुबई 
(C) मुंबई 
(D) बीजिंग 
उत्तर- (B) दुबई 

Ques -  हाल ही में भारत ने किस देश के साथ ‘औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास सहयोग’ के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
(A) यूक्रेन 
(B) इंडोनेशिया 
(C) जापान 
(D) इजरायल 
उत्तर- (D) इजरायल 

Ques -  हाल ही में बिहार के बाद किस राज्य में पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण शुरू हुआ है?
(A) ओड़िशा 
(B) झारखंड 
(C) राजस्थान 
(D) त्रिपुरा 
उत्तर- (A) ओड़िशा 

Ques -  हाल ही में कोरियन स्किन केयर ब्रांड लेनीज ने किस अभिनेत्री को भारत के लिए फर्स्ट ब्रांड फेस के रूप में साइन किया है?
(A) अथिया शेट्टी
(B) आलिया भट्ट 
(C) श्रद्धा कपूर 
(D) दीपिका पादुकोण 
उत्तर- (A) अथिया शेट्टी

Ques -  हाल ही में जारी ‘वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स’ में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है?
(A) फ़िनलैंड 
(B) स्वीडन 
(C) हंगरी 
(D) नॉर्वे 
उत्तर- (D) नॉर्वे 

Ques -  हाल ही में किस राज्य सरकार में 2000 साल पुराने जल निकायों का पता चला है?
(A) उत्तर प्रदेश 
(B) कर्नाटक 
(C) केरल 
(D) मध्य प्रदेश 
उत्तर- (D) मध्य प्रदेश 

Ques -  हाल ही में किस राज्य सरकार ने अल्पसंख्यक कार्यों का एक नया निदेशालय बनाया है?
(A) त्रिपुरा 
(B) नागालैंड 
(C) मिजोरम 
(D) अरुणाचल प्रदेश 
उत्तर- (B) नागालैंड 

Ques -  हाल ही में किस देश की सरकार ने ‘माशीन कैन सी 2023’ शिखर सम्मलेन शुरू किया है?
(A) UAE 
(B) यूक्रेन 
(C) नेपाल 
(D) इजरायल 
उत्तर- (A) UAE 

Ques -  हाल ही में उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ कहां के दो दिवसीय दौरे पर गए है?
(A) टोक्यो 
(B) मॉस्को 
(C) लंदन 
(D) बर्लिन 
उत्तर- (C) लंदन 

Ques -  हाल ही में ‘राष्ट्रीय विनिर्माण नवाचार सर्वेक्षण’ के लिए किस राज्य को अभिनव राज्य का सम्मान दिया गया है?
(A) केरल 
(B) अरुणाचल प्रदेश 
(C) सिक्किम 
(D) कर्नाटक 
उत्तर- (D) कर्नाटक 

Ques -  हाल ही में किस राज्य में ‘कोंध जनजाति’ द्वारा ‘बिहान मेला’ मनाया गया है?
(A) मेघालय 
(B) ओडिशा 
(C) झारखंड 
(D) राजस्थान 
उत्तर- (B) ओडिशा 

Ques -  हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन’ योजना शुरू की गई है?
(A) उत्तराखंड 
(B) बिहार 
(C) उत्तर प्रदेश 
(D) गुजरात 
उत्तर- (A) उत्तराखंड 

Ques -  हाल ही में किस देश ने ‘बेसिक प्लान ऑन ओशियन पॉलिसी’ को अपनाया है?
(A) श्रीलंका 
(B) इंडोनेशिया 
(C) जापान 
(D) फ्रांस 
उत्तर- (C) जापान 

Ques -  हाल ही में किस देश के एथलीट ‘निजेल अमोस’ पर डोपिंग की वजह से तीन साल का प्रतिबंध लगा है?
(A) केन्या 
(B) नामीबिया 
(C) सूडान 
(D) बोत्स्वाना 
उत्तर- (D) बोत्स्वाना 

Ques -  हाल ही में भारत का पहला ‘इंटरनेशनल मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क’ कहाँ बन रहा है?
(A) राजस्थान 
(B) असम 
(C) महाराष्ट्र 
(D) उत्तर प्रदेश 
उत्तर- (B) असम 

परीक्षा से संबंधित Weekly Current Affairs के बारे में अधिक जानकारी के लिए Parakh Path (www.parakhpath.com)  के साथ बने रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post