[Quiz] : 15th May - 21th May - Weekly Current Affairs In Hindi

Current Affairs Quiz in Hindi: परख पाथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए Weekly Current Affairs Quiz प्रस्तुत कर रहा है. यहां Week के कुछ प्रमुख Quiz Questions की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन प्रश्न को पढ़कर इनको हल करने का प्रयास करें:-


Ques - हाल ही में किसने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया है?
(A) रिंकू सिंह 
(B) सूर्यकुमार यादव 
(C) यशस्वी जायसवाल 
(D) नितीश राणा
उत्तर- (C) यशस्वी जायसवाल 

Ques - हाल ही में तीसरा ‘सेमीकॉन इंडिया शो’ कहाँ लॉंच किया गया है?
(A) बेंगलुरु 
(B) नई दिल्ली 
(C) जयपुर 
(D) कोहिमा 
उत्तर- (B) नई दिल्ली 

Ques - हाल ही में ‘ग्रांट ब्रेडबर्न’ किस देश के क्रिकेट कोच बने हैं?
(A) बांग्लादेश
(B) अफगानिस्तान 
(C) इंग्लैंड 
(D) पाकिस्तान 
त्तर- (D) पाकिस्तान 

Ques - हाल ही में ‘किविनी शोहै’ और ‘एंड्रिया कविचुसा’ कान फिल्म फेस्टिवल में किस राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी? 
(A) नागालैंड 
(B) त्रिपुरा 
(C) अरुणाचल प्रदेश 
(D) सिक्किम 
उत्तर- (A) नागालैंड 

Ques - हाल ही में कहाँ पांच दिवसीय ‘मोनलम चेनमो’ उत्सव शुरू हुआ है?
(A) जम्मू कश्मीर 
(B) उदयपुर 
(C) लेह 
(D) कोहिमा 
उत्तर- (C) लेह 

Ques - हाल ही में T20 क्रिकेट में 550 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिनर कौन बने हैं?
(A) युजवेंद्र चहल 
(B) राशिद खान 
(C) रविन्द्र जडेजा
(D) कुलदीप यादव 
उत्तर- (B) राशिद खान 

Ques - हाल ही में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहाँ SCO के कृषि मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की है?
(A) जयपुर 
(B) लखनऊ 
(C) पटना 
(D) नई दिल्ली 
उत्तर- (D) नई दिल्ली 

Ques - हाल ही में UK ने किस देश को लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलें दी हैं?
(A) श्रीलंका 
(B) यूक्रेन 
(C) इंडोनेशिया 
(D) हंगरी 
उत्तर- (B) यूक्रेन 

Ques - हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने किस देश को ‘जूनोटिक रोग निवारण’ के लिए ‘82 मिलियन’ अमेरिकी डॉलर की मंजूरी दी है?
(A) भारत 
(B) म्यांमार 
(C) अफगानिस्तान 
(D) सीरिया 
उत्तर- (A) भारत 

Ques - हाल ही में किस राज्य सरकार ने ब्रिटिश काल में पड़ी 02 लाख एकड़ ‘डॉटेड लैंड’ को किसानों को सौंप दी है?
(A) उत्तर प्रदेश 
(B) मध्य प्रदेश 
(C) आंध्र प्रदेश 
(D) तमिलनाडु 
उत्तर- (C) आंध्र प्रदेश 

Ques - हाल ही में किस देश ने 2023 में पोलियो से पहली मौत की सूचना दी है?
(A) अफगानिस्तान 
(B) बांग्लादेश
(C) युगांडा 
(D) पाकिस्तान 
उत्तर- (A) अफगानिस्तान 

Ques - हाल ही में सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में प्रगति को ट्रैक करने वाला पहला भारतीय शहर कौन बना है?
(A) अहमदाबाद 
(B) पटना 
(C) भोपाल 
(D) बेंगलुरु 
उत्तर- (C) भोपाल 

Ques - हाल ही में किस देश के समुद्र तट पर पहली बार एक लुप्तप्राय ‘सील’ देखी गई है?
(A) भारत 
(B) इजरायल 
(C) श्रीलंका 
(D) चीन 
उत्तर- (B) इजरायल 

Ques - हाल ही में किस राज्य में चार दिवसीय ‘संस्कृति कार्य समूह’ की बैठक शुरू हुई है?
(A) सिक्किम 
(B) बिहार 
(C) ओडिशा 
(D) मेघालय 
उत्तर- (C) ओडिशा 

Ques - हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘गीता कर्मिकुला बीमा योजना’ शुरू की है?
(A) राजस्थान 
(B) गुजरात 
(C) त्रिपुरा 
(D) तेलंगाना 
उत्तर- (D) तेलंगाना 

Ques - हाल ही में ‘आसियान पर्यटन फोरम 2024’ की मेजबानी कौन करेगा?  
(A) जापान 
(B) लाओस 
(C) चीन 
(D) सिंगापुर 
उत्तर- (B) लाओस 

Ques - हाल ही में ड्यूरोफ्लेक्स ने किस भारतीय क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
(A) विराट कोहली 
(B) महेंद्र सिंह धोनी 
(C) सूर्यकुमार कुमार यादव 
(D) मोहित शर्मा 
उत्तर- (A) विराट कोहली 

Ques - हाल ही में वाणिज्य मंत्रालय के सर्वेक्षण के अनुसार कौनसा देश भारत का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है? 
(A) इंडोनेशिया 
(B) स्लोवाकिया 
(C) श्रीलंका 
(D) नीदरलैंड 
उत्तर- (D) नीदरलैंड 

Ques - हाल ही में किस देश ने क्रूड ऑयल, हथियार और अन्य कारोबार के लिए इंडियन करेंसी में पेमेंट लेने से इनकार कर दिया है?
(A) अमेरिका 
(B) रूस 
(C) स्पेन 
(D) जर्मनी 
उत्तर- (B) रूस 

Ques - हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने डिजिटल सेवाओं के लिए ‘हिम डेटा पोर्टल’ लॉन्च किया है?
(A) उत्तराखंड 
(B) उत्तर प्रदेश 
(C) बिहार 
(D) हिमाचल प्रदेश 
उत्तर- (D) हिमाचल प्रदेश

Ques - हाल ही में कौन सा देश ‘एशिया पेट्रोकेमिकल उद्योग सम्मेलन 2023’ की मेजबानी करेगा?
(A) जापान 
(B) भारत 
(C) इंडोनेशिया 
(D) फिलीपींस 
उत्तर- (B) भारत 

Ques - हाल ही में ‘Google’ ने किस IIT के AI रिसर्च सेंटर में 01 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया है?
(A) IIT मद्रास 
(B) IIT दिल्ली 
(C) IIT खड़गपुर 
(D) IIT रुड़की
उत्तर- (A) IIT मद्रास 

Ques - हाल ही में कृषि मंत्रालय ने कहाँ ‘जैविक नियंत्रण प्रयोगशाला’ का उद्घाटन किया है?
(A) मुंबई 
(B) पटना 
(C) उदयपुर 
(D) हैदराबाद 
उत्तर- (D) हैदराबाद 

Ques - हाल ही में भारत और किस देश ने ‘स्टार्टअप एक्सचेंज प्रोग्राम’ लॉन्च किया है?
(A) मलेशिया 
(B) थाईलैंड 
(C) बांग्लादेश
(D) साउथ कोरिया 
उत्तर- (C) बांग्लादेश

Ques - हाल ही में किस राज्य में उड़ने वाली नई छिपकली की एक प्रजाति मिली है?
(A) केरल 
(B) मिज़ोरम 
(C) तमिलनाडु 
(D) पश्चिम बंगाल 
उत्तर- (B) मिज़ोरम 

Ques - 13वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप किस राज्य ने जीती है?
पंजाब
हरियाणा
मध्य प्रदेश
हिमाचल प्रदेश
उत्तर- (B) हरियाण

Ques - ‘संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)’ के अध्यक्ष के रूप में किसने शपथ ली है?
मनोज सोनी
प्रशांत दामले
सलमान रुश्दी
इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- (A) मनोज सोनी

Ques -  विश्व उच्च रक्तचाप दिवस 2023 कब मनाया गया?
18 मई
16 मई
17 मई
19 मई
उत्तर- (C) 17 मई

Ques - भारत ने किस देश के साथ ’50 स्टार्ट-अप एक्सचेंज प्रोग्राम’ लॉन्च किया?
ऑस्ट्रेलिया
अमेरिका
बांग्लादेश
सर्बिया
उत्तर: (C) बांग्लादेश

Ques - किस राज्य ने घोषणा कि है कि वह 1 करोड़ से अधिक ऐतिहासिक दस्तावेजों को संरक्षित करेगा?
उत्तर प्रदेश
मध्य प्रदेश
पंजाब
बिहार
उत्तर- (D) बिहार

Post a Comment

Previous Post Next Post