List of Brand Ambassadors in India in Hindi (ब्रांड एम्बेसडर लिस्ट 2022)

Brand Ambassadors in India in Hindi: आज की इस पोस्ट में हम आपको भारत की प्रमुख योजना / अभियान व संस्थाओं के ब्रांड एंबेसडर की सूची ( List of Brand Ambassador of India 2020 – 2022 ) उपलब्ध कराऐंगे , जिससे संबंधित 1-2 Questions प्रत्येक Competitive Exams में अवश्य आते हैं , जो आपको आने बाले सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये बहुत ही उपयोगी होगी !


तो आप सभी से निवेदन है कि आप इस पोस्ट को पुरी तरह से रट डालिये ! जिससे की इससे संबंधित आपका कोई की Question Exams में गलत न हो !

List Of Brand Ambassador In Hindi (हिंदी में ब्रांड एंबेसडर की सूची)

क्र. सं.

नाम

ब्रांड एंबेसडर

1

उत्तर प्रदेश ODOP योजना

कंगना रनौत

2

NBA के ब्रांड एंबेसडर

रणवीर सिंह

3

Fino Payment Bank

पंकज त्रिपाठी

4

TATA AIA Life Insurance

नीरज चोपड़ा

5

उत्तराखंड के ब्रांड अंबेसडर

ऋषभ पंत

6

अरुणाचल प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर

संजय दत्त

7

Equitas Small Finance Bank

रानी रामपाल और स्मृति मंधाना

8

देश के मेंटरअभियान

सोनू सूद

9

केरल पर्यटन (Adventure)

पीआर श्रीजेश

10

Amway India ब्रांड एंबेसडर

अमिताभ बच्चन और मीराबाई चानू

11

उत्तराखंड महिला और बाल विकास

वंदना कटारिया

12

खादी प्राकृतिक पेंट

नितिन गडकरी

13

IOC “Believe In Sports”

पीवी सिंधु और मिशेल ली

14

ASICS ब्रांड एंबेसडर

रविंद्र जडेजा और जोशना चिनप्पा

15

Global Vaccination Drive

डेविड बेकहम

16

PUMA

वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पादिक्कल

17

Digit Insurance

विराट कोहली

18

Bank Of Baroda

शेफाली वर्मा

19

Arogya Setu App

अजय देवगन

20

Fit India Movement

कुलदीप हांडू

21

ADIDAS Brand Ambassador

मनुषी चिल्लर

22

TATA Power

शार्दुल ठाकुर

23

Alexa (Amazon)

अमिताभ बच्चन

24

CEAT ब्रांड एंबेसडर

आमिर खान

25

Pepsi & Bharat Pe

सलमान खान

26

Cars24, Redbus

महेंद्र सिंह धोनी

27

Reebok

कैटरीना कैफ और वरुण धवन

28

Myntra

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

29

Google Duo

विराट कोहली

30

BSNL

मैरी कॉम

31

Vistara

दीपिका पादुकोण

32

Flipkart

रणवीर कपूर और श्रद्धा कपूर

33

CRPF Brand Ambassador

पीवी सिंधु

34

सड़क सुरक्षा के ब्रांड एंबेसडर

अक्षय कुमार

35

My11Circle

मोहम्मद सिराज

36

Realme

केएल राहुल

37

राजस्थान सरकार “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना

अवनी लखेरा

38

WHO ग्लोबल हेल्थ फाइनेंस

गार्डन ब्राउन

39

Stay In Play (Adidas)

मीराबाई चानू

40

स्वच्छ रेल मिशन

बिंदेश्वर पाठक

41

मेक इन इंडिया

पिरुज खंबट्टा

42

नमामि गंगे परियोजना

चाचा चौधरी

43

अतुल्य भारत

नरेंद्र मोदी

44

मणिपुर मिशन

एलंगबाम वेलेंटीना देवी

45

भारतीय वन्यजीव ट्रस्ट

दीया मिर्जा

46

Plaeto

राहुल द्रविड़


New brand ambassador appointed in 2022 (2022 में नियुक्त नए ब्रांड एंबेसडर)

क्र. सं.

नाम

ब्रांड एंबेसडर

1

Dish TV के ब्रांड एंबेसडर

ऋषभ पंत

2

Adidas के ब्रांड एंबेसडर

मनिका बत्रा (टेबल टेनिस)

3

A23 गेमिंग प्लेटफार्म, ब्रांड एंबेसडर

शाहरुख खान

4

बिहार खादी के ब्रांड एंबेसडर

मनोज तिवारी

5

कृषि नेटवर्क ऐप, ब्रांड एंबेसडर

पंकज त्रिपाठी

6

उत्तराखंड के नए ब्रांड एंबेसडर

अक्षय कुमार

7

Bata India के ब्रांड एंबेसडर

दिशा पटानी

8

GoodDot के ब्रांड एंबेसडर

नीरज चोपड़ा

9

RenewBuy के ब्रांड एंबेसडर

राजकुमार राव

10

Bank Of Baroda का ब्रांड एंडोर्सर

शैफाली वर्मा

11

EaseMyTrip के ब्रांड एंबेसडर

अभिनेता विजय राज और वरुण शर्मा

12

Unix के ब्रांड एंबेसडर

जसप्रीत बुमराह

13

किनारा कैपिटल के ब्रांड एंबेसडर

रवींद्र जडेजा

14

GUVI के ब्रांड एंबेसडर

स्मृति मंधाना

15

Plaeto के ब्रांड एंबेसडर

राहुल द्रविड़

16

गरुड़ एयरोस्पेस के ब्रांड एंबेसडर

महेंद्र सिंह धोनी

17

Indo-UK कल्चर प्लेटफॉर्म के एंबेसडर

एआर रहमान

18

लुई वुइटन की ब्रैंड एम्बेसडर

दीपिका पादुकोण

19

New ग्लोबल पीस एंबेसडर

बबीता सिंह

20

कर्नाटक ब्रेन हेल्थ इनिशिएटिव, ब्रांड एंबेसडर

रॉबिन उथप्पा

21

FanCode के ब्रांड एंबेसडर

रवि शास्त्री

22

Coca-Cola के ब्रांड एंबेसडर

नीरज चोपड़ा

23

बुर्जील होल्डिंग्स के ब्रांड एंबेसडर

शाहरुख खान

24

Max Life इंश्योरेंस के ब्रांड एंबेसडर

रोहित शर्मा और

रितिका सजदेह (उनकी पत्नी)


Main Person - Brand Ambassador (प्रमुख व्यक्ति - ब्रांड एंबेसडर)

अक्षय कुमार

कजारिया सीमेंट, पॉलिसी बाजार, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

अमिताभ बच्चन

गुजरात पर्यटन, पल्स पोलियो अभियान, कल्याण ज्वेलर्स, CoinDCX, हेपेटाइटिसबीउन्मूलन कार्यक्रम, DD किसान चैनल, MediBuddy

विराट कोहली

Fire Bolt, Digit Insurance, PNB Bank, American Tourister, Philips, Myntra, MRF

महेंद्र सिंह धोनी

HomeLane, Dream 11, Cars24, Redbus, Netmads (Online Pharmacy), Indigo Paint, Garud Aerospace

रोहित शर्मा

Oakley India, La Liga, Nissan


Brand Ambassador किसे कहते हैं ?
किसी भी ब्रांड, सरकारी योजना, मिशन, अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए लोकप्रिय और प्रसिद्ध लोगों को उस ब्रांड से जोड़ा जाता है और वह उसके बारे में Advertisement करते हैं, उन्हें ब्रांड एंबेसडर कहते हैं |
        वैसे परिभाषा किसी परीक्षा में नहीं पूछी जाएगी, लेकिन काफी विद्यार्थियों को यह नहीं पता होता है इसीलिए मैंने सरल भाषा में लिख दिया है | अब नीचे यहां पर सभी ब्रांड एंबेसडर की सूची दी गई हैं, जिन्हें आप जरूर पढ़ें यह अति महत्वपूर्ण है |

ब्रांड एम्बेसडर का चुनाव कैसे किया जाता है?
ब्रांड एम्बेसडर को चुनते वक़्त नीचे दी गयी बातों का ध्यान रखना रखना बहुत जरुरी है।वैसे तो कोई भी कम्पनी के लिए लाभ कमाना ही एकमात्र उद्देश्य होता है लेकिन फिर भी कंपनियां ब्रांड एम्बेसडर को चुनने के लिए कुछ खास क्राइटेरिया को फॉलो करती है जैसे कि जिस आदमी को वो चुन रही है उसकी जनता के बीच में छवि कैसी है और क्या वो अगर हमारे प्रोडक्ट को पब्लिक के सामने इस तरह से पेश कर सकता है जिससे लोगो में उस ब्रांड के लिए रुझान बढे। इससे कम्पनी को फायदा यह होता है कि एक तो उनके ब्रांड की रिकॉल वैल्यू बढ़ जाती है साथ ही लोगो में लोकप्रियता भी बढती है।
  • जितना बड़ा अभिनेता या लोकप्रिय ब्रांड एम्बेसडर होगा उतना ही कम्पनी को आय कमाने में मदद मिलती है क्योंकि लोग वो सामान खरीदते है।
  • अमूमन जितना बड़ा ब्रांड होता है उतना ही महंगा या उतना ही लोकप्रिय व्यक्ति ब्रांड एम्बेसडर बनाया जाता है क्योंकि बड़ा ब्रांड अधिक पैसे दे सकता है जबकि छोटा ब्रांड कम और ऐसा इसलिए क्योंकि कोई भी व्यक्ति जो ब्रांड को रिप्रेजेंट करता है उसकी फीस करोड़ो में होती है।
  • एक तो अगर जनता उस व्यक्ति को अगर रोल मॉडल मानती है तो ऐसे में लोगो के दिलों में जगह बनाना आसान हो जाता है।
FAQ On Brand Ambassadors In India In Hindi

Ques. एमवे इंडिया के ब्रांड मिस्टर कौन है?
Ans: डायरेक्ट सेलिंग FMCG कंपनी एमवे इंडिया ने बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की।

Ques. ब्रांड एम्बेसडर क्यों बनाया जाता है?
Ans: कोई भी ब्रांड देश की जनता में अपनी जागरूकता और बिक्री बरकार रखने के लिए अपनी कंपनी या संगठन के द्वारा अपना एक ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) नियुक्त करता है। वे उनके उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देने के कंपनी के कॉर्पोरेट राजदूत के रूप में कार्य करते है।

Ques. ब्रांड कितने प्रकार के होते हैं?
Ans: ब्रांड (Brand) कई प्रकार के हो सकते है, जैसे-उत्पादक ब्रांड (Brand), कम्पनी ब्रांड (Brand), मध्यस्थ ब्रांड (Brand) आदि।

तो दोस्तों ये थे हमारे List of Brand Ambassadors in India in Hindi यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share अवश्य करें ! कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा और हमें कमेन्ट करके बताएं.

Post a Comment

Previous Post Next Post