Weekly One-Liner Current Affairs In Hindi - ( 26 September to 02 October ) | साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी

Parakh Path प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और पाठकों के लिए Weekly Current Affairs  In Hindi  प्रस्तुत कर रहा है।

Weekly One-Liner Current Affairs In Hindi - ( 26 September to 02 October )

प्रश्न.  26 सितंबर को निम्नलिखित में से कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. European Day of Languages - ‘यूरोपीय भाषा दिवस’ का उद्देश्य अधिक लोगो को इसके बारे में परिचित कराना इसलिए वर्ष 2001 से हर साल 26 सितंबर को इस दिवस का आयोजन होता है.

प्रश्न.  हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किस हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की ?
Ans. चंडीगढ़ हवाई अड्डे - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल हीमें चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की आज घोषणा की।

प्रश्न. हाल ही में किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की ?
Ans. झूलन गोस्वामी - झूलन गोस्वामी जिनके नाम अब तक महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट का रिकॉर्ड है एवं वे आईसीसी रैंकिंग में वे गेंदबाज़ी में नंबर वन रह चुकी हैं इनके अलावा उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लिया है.

प्रश्न. हाल ही में किस देश ने कुआइझोउ-1ए प्रक्षेपण यान के जरिए दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्ष में स्थापित किया है ?
Ans. चीन - चीन ने कुआइझोउ-1ए प्रक्षेपण यान के माध्यम से दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्ष में स्थापित किया है।

प्रश्न.  किस धावक ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए बर्लिन मैराथन के चैंपियन बने ?
Ans. एलियुड किपचोगे - केन्या के किपचोगे अब तक चार बर्लिन मैराथन जीतने वाले दूसरे धावक बने. एलियुड किपचोगे ने हाल ही में मैराथन में इतिहास रचते हुए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ओलंपिक चैंपियन किपचोगे ने बर्लिन में 2घंटे 01मिनट 10सेकंड के समय की दौड़ में अपने पुराने विश्व मैराथन रिकॉर्ड से 30 सेकंड से आगे निकल गए.

प्रश्न.  26 सितंबर को किस परिषद की स्थापना दिवस मनाई जाती है ?
Ans. सी.एस.आई.आर - भारत सरकार द्वारा 26 सितंबर 1942 को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद की स्थापना की गई थी.

प्रश्न.  किस देश ने शॉटगन विश्व चैंपियनशिप की ट्रैप टीम जूनियर पुरुष प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया ?
Ans. भारत - भारतीय तिकड़ी जोड़ी शार्दुल विहान, शपथ भारद्वाज और आर्य वंश त्यागी ने शॉटगन विश्व चैंपियनशिप की ट्रैप टीम जूनियर पुरुष प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर विजय हासिल की।

प्रश्न.  विश्व पर्यटन दिवस सितंबर महीने में कब मनाया जाता है?
Ans. 27 सितंबर - 27 सितंबर को हर वर्ष विश्व पर्यटन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत वर्ष 1980 में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन के द्वारा की गई थी.

प्रश्न.  जियोर्जिया मेलोनी किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री होंगी?
Ans. इटली - दक्षिणपंथी नेता जियोर्जिया मेलोनी ने हाल ही में इटली के प्रधानमंत्री चुनाव में जीत का दावा किया है. और अब वे इटली में पहली महिला प्रधानमंत्री बनने की ओर बढ़ रही हैं.

प्रश्न. एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य में सबसे अधिक प्रदूषित नदियों की सूचि में सबसे ऊपर नाम किस नदी का है?
Ans. हिंडन नदी - उत्तर प्रदेश राज्य की हिंडन नदी में सहारनपुर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा में ई-लेवल का प्रदूषण पानी में मिला है, जिसकी मात्रा अत्यधिक प्रदूषित है। और एक सर्वे के मुताबिक इस नदी को सबसे प्रदूषित नदियों की सूचि में प्रथम स्थान मिला है.

प्रश्न. हाल ही में किसने अपनी नई पार्टी ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ का ऐलान कर दिया है?
Ans. गुलाम नबी आजाद - हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद अपनी नई राजनितिक पार्टी ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ का ऐलान कर दिया. गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त 2022 को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था।

प्रश्न.  कौनसा राज्य हाल ही में जनजातियों का विश्वकोश प्रकाशित करने वाला एकमात्र राज्य बन गया है?
Ans. ओडिशा - ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अनुसंधान, प्रशिक्षण संस्थान और ओडिशा राज्य जनजातीय संग्रहालय द्वारा प्रकाशित “ओडिशा में जनजातियों के विश्वकोश” के पांच संपादित संस्करणों का विमोचन किया। सभी पांच संपादित संस्करणों में 3800 पृष्ठ और 418 शोध लेख शामिल हैं जिनमें सभी 62 अनुसूचित जनजाति समुदायों और 13 जनजातीय समूहों को शामिल किया गया है।

प्रश्न. किस टीम ने हाल हाल ही में फ्रेंड्स यूनाइटेड को 3-0 से हराकर पहली प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया?
Ans. वाटिका एफसी - पहली बार दिल्ली में फुटबॉल मानचित्र पर अवतरित हुई वाटिका एफसी ने हाल ही में फ्रेंड्स यूनाइटेड को 3-0 से हराकर पहली प्रीमियर लीग का खिताब पर जीत हासिल की।

प्रश्न.  भारत छत्तीसगढ़ इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में किसने महिला और पुरुष एकल खिताब हासिल जीते।
Ans. तस्नीम मीर और प्रतिभाशाली प्रियांशु राजावत - पूर्व जूनियर विश्व नंबर वन तस्नीम मीर और प्रतिभाशाली प्रियांशु राजावत ने भारत छत्तीसगढ़ इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में हाल ही में क्रमशः महिला और पुरुष एकल खिताब हासिल किये।

प्रश्न.  गोल्डी सोलर ने हाल ही में कितने करोड़ रूपये से अधिक के निवेश से जुड़ी योजना बनाते हुये एचजेटी टेक्नोलॉजी में प्रवेश करने की घोषणा की है।?
Ans. 5000 करोड़ - अपने बिजनेस के विस्तार से जुड़ी योजनाओं के तहत गोल्डी सोलर ने 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से जुड़ी योजना बनाते हुये हाल ही में एचजेटी टेक्नोलॉजी में प्रवेश करने की घोषणा की है।

प्रश्न.  रेबीज की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढाने के लिए ‘विश्व रेबीज दिवस’ हर वर्ष कब मनाया जाता है?
Ans. 28 सितंबर -
‘विश्व रेबीज दिवस’ हर वर्ष 28 सितंबर रेबीज की रोकथाम के बारे में जागरूकता प्रसारित करने के मनाया जाता है. इस दिन को फ्रेंच रसायनज्ञ और सूक्ष्मजीवविज्ञानी, लुई पाश्चर की जयंती के रूप में भी जाना जाता है, जिन्होंने प्रथम रेबीज टीका विकसित किया तथा रेबीज की रोकथाम की नींव रखी थी।

प्रश्न.  किस महान भारतीय अभिनेत्री को वर्ष 2020 के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
Ans. आशा पारेख -
दिल्ली में 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरण समारोह में 30 सितंबर को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू सुश्री द्वारा आशा पारेख को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

प्रश्न. आईसीसी महिला वनडे खिलाड़ियों की रैंकिंग में किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने पांचवें स्थान पर रैंक बनाई?
Ans. हरमनप्रीत कौर -
भारतीय क्रिकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर आईसीसी महिला वनडे खिलाड़ियों की रैंकिंग में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब वे पांचवें स्थान पर पहुंच गई।

प्रश्न.  किस वेबसाइट पर सुप्रीम कोर्ट अपनी संविधान पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू करेगा?
Ans. डॉट गव डॉट इन एससीइंडिया -
सुप्रीम कोर्ट 27 सितंबर से अपनी संविधान पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण 'वेबकास्ट डॉट गव डॉट इन एससीइंडिया' पर शुरू करेगा.

प्रश्न. किस रिटेल कंपनी ने हाल ही में सेंट्रो नाम से एक नए प्रकार के फैशन और लाइफस्टाइल स्टोर की शुरुआत की है?
Ans. रिलायंस रिटेल -
सेंट्रो नाम से एक नए प्रकार के फैशन और लाइफस्टाइल स्टोर की शुरुआत हाल ही में रिलायंस रिटेल ने की। इस स्टोर को मध्य और प्रीमियम सेंगमेंट के ग्राहकों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए डिजाइन किया गया है।

प्रश्न. हाल ही में जयपुर के किस स्टेडियम में वाको इंडिया नेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता शुरु हुई?
Ans. सवाई मान सिंह स्टेडियम -
सवाई मान सिंह स्टेडियम जोकि राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित है में आज वाको इंडिया नेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता की शुरुआत की गई जिसका राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने शुभारंभ किया।

प्रश्न.  हाल ही में सरकार ने कितने यू ट्यूब वीडियो पर ‘घृणा फैलाने तथा सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने’ के कारण प्रतिबंध लगाया है?
Ans. 45 -
सरकार ने हाल ही में 10 यू ट्यूब चैनलों के 45 वीडियों पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के तहत अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है।

प्रश्न. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रूस में किस अमेरिकी अमेरिकी फरार नागरिकता दी?
Ans. एडवर्ड स्नोडेन -
वर्ष 2013 में अमेरिका से भागे गए एडवर्ड स्नोडेन को हाल ही में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रूस में नागरिकता दी.

प्रश्न.  प्रत्येक वर्ष हृदय रोग के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए ‘विश्व हृदय दिवस’ कब मनाया जाता है?
Ans. 29 सितंबर -
हर साल 'विश्व हृदय दिवस' हृदय रोग के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए पूरे विश्व मनाया जाता है।

प्रश्न. गुजरात में शुरू होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेलों में कौन ध्वजवाहक होंगी?
Ans. अन्नू रानी -
ओलंपियन जेवलिन थ्रोअर एथलीट अन्नू रानी गुजरात राज्य में 29 सितम्बर से शुरू होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश के 415 सदस्यीय दल की ध्वजवाहक होंगी।

प्रश्न.  भारत-बांग्लादेश के बीच की नदी जल के इस्तेमाल को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है?
Ans. कुशियारा नदी -
भारत और बांग्लादेश के बीच कुशियारा नदी जल के इस्तेमाल को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में मंजूरी दी।

प्रश्न.  केंद्र सरकार ने किसे नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में नियुक्त किया है?
Ans. अनिल चौहान -
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को केंद्र सरकार ने अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में नियुक्त किया है। सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी ये कार्य करेंगे।

प्रश्न.  हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में निर्मित चौक का नाम किस नाम से रखा?
Ans. लता मंगेशकर चौक -
स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के जन्मदिन पर उनकी स्मृति में अयोध्या में निर्मित चौक का बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकार्पण किया।

प्रश्न.  सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद ने किसे देश के प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया है?
Ans. क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान -
हाल ही में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद ने देश के प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया है।

प्रश्न.  उज्जैन में स्थित महाकाल कॉरिडोर अब किस नाम से जाना जाएगा?
Ans. श्री महाकाल लोक -
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में कहा कि महाकाल कॉरिडोर अब महाकाल लोक के नाम से जाना जाएगा।

प्रश्न.  किस कंपनी ने हाल ही में देश की पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक टियागो ईवी पेश की?
Ans. टाटा मोटर्स -
अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के सेंगमेंट में पहली हैचबैक कार टियागो ईवी को देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में पेश किया।

प्रश्न. एमपी स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और किस बैंक के बीच एमओयू हस्ताक्षरित में दुधारू पशु खरीदने पशु पालकों को ऋण मिलेगा?
Ans. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया -
एमपी स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बीच हाल ही में एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है। जिसमें दुग्ध संघों की वार्षिक सभाओं में बैंक के अधिकारी उपस्थित होकर पशु पालकों को पशु खरीदने के लिये ऋण दिलाने में सहायता करेंगे।

प्रश्न. हाल ही में 100 पैसा पेमेंट ऐप किस सुविधा के लिए लॉच किया गया है?
Ans. डिजिटल अर्थव्यवस्था और डिजिटल लेनदेन -
डिजिटल अर्थव्यवस्था और डिजिटल लेनदेन एवं सुरक्षित भुगतान की बढ़ती जरूरतों के लिए हाल ही में 100 पैसा पेमेंट ऐप लॉच किया गया है।

प्रश्न.  विश्व भर में भाषा के को समझने के लिए अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस कब मनाया जाता है?
Ans. 30 सितंबर -
प्रत्येक वर्ष 30 सितंबर को भाषा प्रोफेशनल के प्रति सम्मान और उनके महत्व को समझाने के लिए अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाया जाता है.

प्रश्न. हाल ही में किसे उनकी कृति ‘मालवा के भित्तिचित्र’ के लिए राष्ट्रीय स्तर नवाजा गया?
Ans. नर्मदा प्रसाद उपाध्याय -
हिंदी भाषा में लिखी नर्मदा प्रसाद उपाध्याय की कृति ‘मालवा के भित्तिचित्र’ के लिए मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार से केंद्रीय पर्यटन विभाग के द्वारा पुरस्कृत किया गया है। नर्मदा प्रसाद उपाध्याय हिंदी में सर्वश्रेष्ठ लेखन के लिए हिंदी के जाने-माने ललित निबंधकार तथा संस्कृति एवं कलाविद है.

प्रश्न. भारतीय गायिका लता मंगेशकर जी की 93वें जयंती पर किसने ‘लता: ए लाइफ इन म्यूजिक’ शीर्षक से उनकी जीवनी को प्रकाशित करने की घोषणा की है?
Ans. पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया -
पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया ने देश की सबसे प्रतिष्ठित गायिका और भारत रत्न से सम्मानित स्वर्गीय लता मंगेशकर के 93वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर ‘लता: ए लाइफ इन म्यूजिक’ शीर्षक से उनकी जीवनी को प्रकाशित करने की घोषणा की है।

प्रश्न.  चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नया नाम क्या रखा गया?
Ans. शहीदेआजम -
हाल ही में चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने शहीदेआजम के नाम पर रखा.

प्रश्न.  सरकार ने हाल ही में किस संस्थान पर 5 वर्ष के लिए प्रतिबंध लगाया?
Ans. पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया -
पीएफआई और उसके सहयोगी संगठनों पर गृह मंत्रालय ने 5 वर्ष का बैन लगा दिया है।

प्रश्न.  भारतीय क्रिकेट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 रैंकिंग में कौनसा स्थान हासिल कर लिया है?
Ans. दूसरा -
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 शृंखला में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

प्रश्न. देश में पहली बार राज्य गदा जोड़ी (मुग्दर) चैम्पियनशिप का आयोजन कहा पर किया जायेगा?
Ans. लखनऊ
-2 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश नान ओलम्पिक एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश गदा जोड़ी (मुग्दर) एसोसिएशन के तत्वावधान में चौक स्टेडियम के बाक्सिंग हाल में चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा।

प्रश्न. तेलंगाना सरकार की प्रदेश मेंघरों तक नल से पेयजल पहुंचाने के किस मिशन योजना को केंद्र सरकार ने पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है?
Ans. मिशन भगीरथ योजना - तेलंगाना सरकार की मिशन भगीरथ योजना को प्रदेश मेंघरों तक नल से पेयजल पहुंचाने के लिए पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।

Must share ️‼️.....‌‌
Share जरूर करें ‼️ ......

♡ ㅤ   ⎙ㅤ    ⌲             

Post a Comment

Previous Post Next Post